उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान पद के उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी - Dubaulia Police Station

यूपी के बस्ती जिले में प्रधान पद के दावेदारी ठोकने वाले युवक को उसी के ग्राम सभा के युवक ने धमकी दी है. पीड़ित ने एसपी और थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बस्ती में प्रधान पद के उम्मीवार को मिली धमकी.
बस्ती में प्रधान पद के उम्मीवार को मिली धमकी.

By

Published : Mar 18, 2021, 3:33 PM IST

बस्तीःपंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही गांव-गांव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है. प्रधानी की कुर्सी पाने के लिए कुछ लोग अपराध करने से भी नहीं गुरेज कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र में सामने आया है. प्रधान पद के दावेदारी ठोकने वाले युवक को उसी के ग्राम सभा के युवक ने धमकी दी है.

बस्ती में प्रधान पद के उम्मीवार को मिली धमकी.

पीड़ित ने दी एसपी को शिकायत
दुबौलिया थाना के नरहरपुर गांव के राजेश मौर्या ने एसपी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि जब से वह प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है तब से उसकी जान पर आफत आ गई है. आरोप है कि अपराधी किस्म का व्यक्ति लवकुश चौबे उसे फोन करके चुनाव न लड़ने देने की धमकी देता है. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसकी हत्या तक करने की लवकुश ने धमकी दी. पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि लवकुश कुछ साल पहले भी एक हत्याकांड में शामिल था और उसी कांड की धौस दिखाकर वह आए दिन गांव के लोगों को धमकी देता रहता है. लवकुश फोन पर धमकी के लहजे में साफ तौर पर पुलिस को भी चुनौती दे रहा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.

धमकी देने वाले ने हत्या की बात कबूली
राजेश के साथ उसी गांव का राजेंद्र ने भी एसपी से मिलकर अपराधी लवकुश के खिलाफ शिकायत की है. राजेंद्र ने बताया कि लवकुश ने कुछ साल पहले जिसकी हत्या की थी वह उनका बेटा था. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में लवकुश को बरी कर दिया था. मगर एक फोन रिकॉर्डिंग से अब यह साफ हो गया है कि लवकुश ही उनके बेटे का असली कातिल है. क्योंकि उसने खुद रिकॉर्डिंग में इस बात को स्वीकार किया है कि जिस तरह से पहले एक हत्या उसने की थी उसी तरह राजेश की भी हत्या कर दूंगा. राजेश मौर्य से बातचीत में अपराधी लवकुश ने खुद इस बात को कुबूल किया है.


यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: एसटीएफ ने बस्ती से PFI सदस्य को किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी ने इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है. एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर इस तरह की बात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लवकुश के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details