बस्ती:जनपद में चोरों के चोरी करने का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. जी हां यहां चोरों ने चाय की चुस्की लेते-लेते घर का सारा सामान उड़ा लिया. फिलहाल घर के मालिक ने सोनहा थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सोनहा थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर फेरसम गांव में (Theft in Fersam village) शिव कुमार का परिवार रहता है. दिवाली का त्योहार बीत जाने के बाद पूरा परिवार लखनऊ चला गया और कुछ दिन बाद जब वापस घर आया तो पूरे परिवार के होश उड़ गए और उन्हें पता चला कि उनके गेट का ताला तोड़कर चोर सारा कीमती सामान और जेवर ले उड़े.