बस्ती :सरकार गरीब और मजबूर परिवारों के नौनिहालों की शिक्षा पर लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है. पर अफसरशाही के चलते इसका लाभ सभी क्षेत्रों और वर्गों को नहीं मिल पा रहा. कहीं स्कूल जर्जर पड़े हैं तो कहीं वहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है.
कुछ ऐसा ही हाल है कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में बने महंत ईश्वरदास राम जानकी लघु माध्यमिक विद्यालय का. यदि आपको यहां तक पहुंचना है तो झाड़ियों और पगडंडी से होकर ही आपको आना होगा. उधर, दबंगों ने स्कूल आने जाने वाले इस रास्ते पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. वे स्कूल को जाने वाले रास्ते को पूरी तरीके से बंद कर देना चाहते हैं.
जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे बनहरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को कब्रिस्तान की जमीन बताकर कुछ लोग कब्जा कर लेना चाह रहे हैं, असल में वह एक आम रास्ता है. इस पर ग्रामीण और उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आते जाते हैं. मगर विपक्षी मोहम्मद गनी, सलीम और जमील सहित तमाम दबंग लोग कब्रिस्तान का गेट बनाने के नाम पर आम रास्ते को बंद करने की नियत से लगातार प्रयास कर रहे हैं.
इसे लेकर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम और एसडीम से मिलकर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ता मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि गांव के लगभग दर्जनों लोगों की 100 बीघा जमीन है. उस जमीन पर जाने के लिए भी एक मात्र यही आम रास्ता है. इसे कब्जा करने की नियत से विपक्षी साजिश रच रहे हैं.