उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जिले में दम तोड़ती 'अमृत योजना', निविदा प्रक्रिया में फंसकर रह गए दो पार्क

बस्ती में 'अमृत योजना' के तहत दो पार्को का निर्माण और दो पार्को का सुंदरीकरण का कार्य होना था. तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी दोनों की निविदा प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण कार्य नही हो पा रहा है.

अधिशासी अभियंता डॉ. मणि भूषण त्रिपाठी

By

Published : Mar 10, 2019, 7:39 PM IST

बस्ती: 2015 में केंद्र सरकार ने 'अमृत योजना' की शुरुआत की थी. इसके तहत पार्कों का निर्माण और कायाकल्प किया जाना था लेकिन ये योजना जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है. दरअसल, इस योजना के अंतर्गत शहर में पार्को का सुंदरीकरण और निर्माण कार्य किया जाना था लेकिन निविदा प्रक्रिया में बाधा आ जाने के कारण योजना ठप पड़ गई है.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता डॉ. मणि भूषण त्रिपाठी.

बता दें कि 2015 में शुरू हुई इस योजना के तहत शहर में दो पार्को का निर्माण और दो पार्को का सुंदरीकरण का कार्य होना था. जिसमें सुर्ती हट्टा के विष्णुदास पोखरा के पास पार्क निर्माण के लिये 28 लाख और शिवा कालोनी स्थित पार्क के लिए 21 लाख स्वीकृत हुए है. तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी दोनों की निविदा प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण कार्य नही हो पा रहा है. वहीं शहर के बाकी दो पार्कों के कायाकल्प का काम भी बहुत सुस्त चल रहा है. पार्को में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, झूले, नौका विहार की व्यवस्था प्रस्तावित है.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता डॉ. मणि भूषण त्रिपाठी ने कहा कि अमृत योजना के तहत चार पार्को को शामिल किया गया है. जिसमें दो पार्कों में काम शुरू भी हो चुका है, जबकि दो पार्कों के लिए टेंडर में थोड़ी दिक्कत आ गई थी. उन्होंने बताया कि इसमें ग्राम समाज की भी कुछ जमीन आ गई थी इसलिए टेंडर रुक गया था. इस मसले को लगभग सुलझा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details