उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: लोक निर्माण विभाग में हुआ टेंडर घोटाला, अपात्र ठेकेदार को दिया सड़क बनाने का काम - बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि

यूपी के बस्ती जिले में लोक निर्माण विभाग में टेंडर घोटाले की बात सामने आई है. यहां बिना ई-टेंडरिंग के अधिकारी और ठेकेदार जमकर खेल कर रहे हैं. अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपात्र ठेकेदारों को नियम के खिलाफ जाकर करोड़ों का ठेका दे रहे हैं. इस बात की शिकायत एमएलसी प्रतिनिधि ने शासन से की है.

etv bharat
बस्ती जिले में लोक निर्माण विभाग में टेंडर घोटाला.

By

Published : Feb 7, 2020, 4:49 AM IST

बस्ती: सरकार ने जीरो टॉलरेंस की व्यवस्था भले ही लागू कर दी हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर टेंडर घोटाला किया जा रहा है. सरकार दावा कर रही है कि किसी भी काम के लिए ई-टेंडरिंग होगी, उसके बाद ही वह हो सकेगा, लेकिन ई टेंडरिंग के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार जमकर खेल कर रहे हैं.

लोक निर्माण विभाग में घोटाले की बात आई सामने.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने शासन में ई-टेंडरिंग में हो रहे खेल को लेकर एक शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया है कि बस्ती लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने चहेते ठेकेदारों को करोड़ों का ठेका नियम विरुद्ध दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पॉलिटेक्निक रोड का टेंडर अधिकारियों ने ऐसे ठेकेदार को कर दिया, जिसने एक फर्जी एफिडेविट लगाया है और मोटा कमीशन लेकर उस ठेकेदार को 11 करोड़ की सड़क का काम सौंप दिया है.

हरीश सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता रामानन्द और अधिशासी अभियंता शुभ नारायण राव अपनी मनमानी कर रहे हैं और चहेते ठेकेदारों को टेंडर देने के लिए नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. इस पूरे प्रकरण की शिकायत उनके द्वारा शासन में की गई है और बस्ती लोक निर्माण विभाग में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.

वहीं इस मामले को लेकर जब हमने अधीक्षण अभियंता रामानन्द से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें:बस्ती: करोड़ों की लागत से बना पक्षी विहार बदहाली पर बहा रहा आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details