बस्ती:जिले के पाश इलाके गांधीनगर में किराये के मकान में रह रहे दो भाइयों पर मकान को कब्जा करने का आरोप लगा है. वहीं मकान मालिक ने जब इसका विरोध किया तो जालसाजों ने मकान मालिक पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाकर थाने में तहरीर दे दी.
जानकारी के मुताबिक मंगल और सुभाष दो सगे भाई गांधीनगर में धर्मेंद्र के किराये के मकान में कई सालों से रहते थे. वहीं जब मकान मालिक धर्मेंद्र को मकान की आवश्यकता पड़ी तो उसने मकान खाली करने को कहा. बावजूद इसके दोनों भाई मकान खाली नहीं करना चाहते थे. दोनों जालसाज सिर्फ धर्मेंद्र को आश्वासन देते थे कि मकान खाली कर देंगे.