उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 10 हजार का इनमिया बदमाश गिरफ्तार, 20 मुकदमें हैं दर्ज - बस्ती में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बस्ती में पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गैंगस्टर पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 5, 2020, 1:54 AM IST

बस्ती: जिले में पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया गैंगस्टर सरामपुर थानांतर्गत खम्हरिया बाजार में दो सितंबर 2019 को बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी विजय बहादुर उर्फ मखनू (50) की हत्या में शामिल था. जिसपर पुलिस ने दस हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
आजमगढ़ के कन्धारपुर थाने के शाहपुर मौलानी निवासी मनीष मौर्य पर एसपी ने दस हजार का इनाम पुरस्कार घोषित किया था. पुलिस कार्यालय में धरपकड़ का खुलासा करते हुए एएसपी पंकज ने बताया कि शार्प शूटर मनीष के खिलाफ जौनपुर, फैजाबाद, आजमगढ़ और बस्ती में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित 20 संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात प्रतापगढ़ में सुपारी किलर कुनाल सिंह से मुलाकात हुई थी. उसे जेल में बंद व्यापारी मखनू के विपक्षी ग्राम प्रधान विजय प्रताप वर्मा ने रास्ते से हटाने की सुपारी दी थी.

पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि एक सितंबर 2019 को कुनाल ने उसे अयोध्या बुलाया. यहां विजय प्रताप वर्मा के करीबी अमित वर्मा के जरिए मखनू की हत्या की साजिश रची गई. अगले दिन दो सितंबर को कुनाल सिंह के साथ बाइक से मनीष परसरामपुर के खम्हरिया पहुंचा था. मनीष बाइक चला रहा था. कुछ देर बाद कुनाल सिंह मोरंग का रेट पूछने के बहाने मखनू के करीब गया और गोली मार दी. इसके बाद दोनों बाइक से भाग निकले थे. मनीष बस पकड़ कर गोंडा होते हुए बलरामपुर चल गया था. कुनाल ने इसके लिए मनीष को पांच हजार रुपया दिया था.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: चोरी की शिकायत करने पर सौतेले भाई ने की बहन की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details