उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 62 बार प्रार्थना पत्र देने पर भी नहीं मिला फरियादी को समाधान - प्रार्थना पत्र

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में मौके पर जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जहां पर एक फरियादी के कई 62 बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उसकी समस्या नहीं मिलने का मामला सामने आया. इस पर जिलाधिकारी ने आपसी सुलह समझौता से समस्याओं का निस्तारण करने के कहा.

etv bharat
फरियादी को नहीं मिल रहा समस्या का समाधान.

By

Published : Mar 4, 2020, 5:48 AM IST

बस्ती:जिले की सबसे बड़ी तहसील हरैया में फरयादियों की फरियाद सुनने के लिए डीएम के साथ विधायक और अन्य अधिकारी पहुंचे. लेकिन ये सब एक फरियादी की समस्या, 62 बार प्रार्थना पत्र मिलने के बाद भी हल नहीं कर पाए.

फरियादी को नहीं मिल रहा समस्या का समाधान.
तहसील समाधान दिवसमंगलवार के तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के सामने 186 प्रकरण आये, जिसमे 18 प्रार्थना पत्र की शिकायत का तुरंत निस्तारण कर दिया गया. बाकी शिकायत पत्रों को सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और आपसी सुलह समझौता से समस्याओं का निस्तारण करें.

फरियादीयों को नहीं मिला रहा न्याय
समाधान दिवस में विधायक अजय सिंह ने भी लोगों की समस्याओं को सुना और अतिशीघ्र समस्याओं के निस्तारण का निर्देश अधिकारियों को दिया. लेकिन जिलाधिकारी और विधायक के ये निर्देश तहसील अधिकारी गम्भीरता से नहीं लेते हैं. इसका उदाहरण दो फरियादी है, जो पिछले कई बार से लगातार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दे रहे है. लेकिन आज तक इन को न्याय नहीं मिल पाया. इनमे से एक फरियादी रामसूरत तो 62 बार शिकायत पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दे चुके हैं. मगर रामसूरत को न्याय नहीं मिल पाया.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: ग्राम सेवकों की पोस्टिंग में भ्रष्टाचार, डीएम ने शुरू की जांच

इस प्रकार की कोई शिकायत है तो कहीं न कहीं कोई विधिक बाधा आ रही होगी इसलिए देर हुई है. अन्यथा फरयादियों की संख्या कम हुई है न की बढ़ी है. हमारी सरकार में त्वरित न्याय लोगों को मिल रहा है. तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गांव-गांव मे जाकर आपसी तालमेल से समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. इसलिए सम्पूर्ण समधान दिवस में फरयादियों की संख्या लगातार घट रही है न की बढ़ रही है.
-अजय सिंह, भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details