उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई महीनों तक करता रहा दुष्कर्म, मां बनी तो करा दिया गर्भपात - बस्ती न्यूज

नाबालिग के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. किसी तरह पूछताछ में पीड़िता ने आरोपी का नाम परिजनों को बता दिया.

hgjk

By

Published : Feb 3, 2019, 3:27 PM IST

बस्ती: यूपी के जनपद बस्ती में डरा धमका कर नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर युवक महीनों तक रेप करता रहा और जब वह गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को धमकाकर एक युवक कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा. वहीं गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने नाबालिग को गर्भपात का इंजेक्शन लगवा दिया, जिसके बाद देर रात नाबालिग का गर्भपात हो गया. काफी पूछताछ के बाद नाबालिग ने आरोपी का नाम घरवालों को बताया. देर रात सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

कई महीनों कर किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म.

नाबालिग के चाचा का आरोप है कि उसका भाई रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है. घर पर उसका परिवार का पालन पोषण वह ही करता है. गांव के एक शख्स ने नाबालिग को डरा धमकाकर कई माह से दुष्कर्म करता आ रहा था. इससे भतीजी गर्भवती हो गई, पता चलने पर आरोपी बहलाकर उसे शनिवार को अपने साथ ले गया और गर्भपात के लिए इंजेक्शन लगवा दिया, जिसके बाद देर रात गर्भपात हो गया.


वहीं परिजनों ने कप्तानगंज थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है. पीड़िता के चाचा ने बताया कि सीओ के निर्देश पर कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details