बस्ती: जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज होने के बाद परेशान रहने लगा. इस दौरान उसने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. किशोर के परिजनों ने लड़की पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सुलह समझौते के लिए उससे रुपयों की मांग की गई थी. रुपये की मांग पूरी न होने पर किशोर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया गया था.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर शिवदास उर्फ टिंकू पर गांव की एक लड़की ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. किशोर के पिता ने बताया कि इस मामले को लेकर लड़की के पिता उससे समझौते के लिए रुपयों की मांग कर रहे थे. रुपये की मांग की मांग पूरी न करने पर किशोर पर न्यायालय के माध्यम से दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होने के बाद किशोर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली.