बस्तीःजिले के हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव का 14 वर्षीय किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण होने के बाद शुक्रवार की सुबह किशोर ने अपने पिता को फोन पर सूचना दी है. इसके बाद किशोर के पिता ने थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किशोर की तलाश शुरू कर दी है. बच्चे का आखिरी लोकेशन लखनऊ पाया गया है.
बस्ती में किशोर का अपहरण. इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर के युवक का मुंबई में अपहरण, पुलिस की सूझबूझ से छूटा युवक
हरैया थाना क्षेत्र के नदाये गांव निवासी काशीराम का 15 वर्षीय पुत्र श्याम गुरुवार को खेत पर काम करने गया था. खेत से शाम को लौटते समय श्याम अचानक लापता हो गया. जब देर शाम तक किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गांव में तलाश किया, लेकिन कुछ नहीं पता चला. इसके बाद परिजन देर रात तक रिश्तेदारों के घर पर तलाश करते लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच शुक्रवार की सुबह श्याम ने अपने पिता को फोन कर अपने अपहरण की सूचना दी. श्याम ने अपने पिता से कहा कि मेरे आंख में पट्टी बांध कर रात भर एक कमरे में बंद रखा गया था. सुबह जब मैं शौच के लिए बाहर गया तो किसी प्रकार से फोन कर रहा हूं, पिता जी मुझे बचा लो. इतना कहने के बाद श्याम का फोन बंद हो गया. इसके बाद परिजनों और गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत किशोर के परिजनों ने डायल 112 पुलिस को अपरहण की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद उच्चधिकारियों को सूचना दी.
थाने पहुंचकर परिजनों ने दी तहरीर
वहीं, पीड़ित परिजन थाने पर पहुंच कर किशोर के अपहरण होने की लिखित शिकायत दी. हरैया पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की तलाश मे जुट गयी है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले लगभग 4 वर्ष पूर्व भी दो बच्चे गायब हुये थे, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस अभी श्याम का पता नहीं लगा पायी है.
बच्चे का आखिरी लोकेशन लखनऊ
एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बाताया कि बच्चे के पिता ने हरैया थाने मे तहरीर दी है. तहरीर में बताया है कि उनका बेटा श्याम गुरुवार से लापता है और शुक्रवारी की सुबह उसका फोन हमारी मोबाईल पर आया था और उसने बताया कि दो लोग उसकी आंख में पट्टी बांधकर ले आये हैं. श्याम ने कहा कि मैं कहा हूं, मुझे नहीं पता है. एसपी ने बताया कि इस मामले तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की तलाश के लिये एक टीम लखनऊ के लिए भेज दी गयी है. क्योंकि बच्चे की लास्ट लोकेशन लखनऊ बता रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.