बस्ती: जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित मंझरिया गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने मामले को लेकर 2 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का है. किशोरी अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी गांव के ही मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने किशोरी को धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. रोते हुए पीड़िता अपने घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई.
बस्ती में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Additional Sp Pankaj Pandey
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी.
जिसके बाद परिजनों ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुर चौकी पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय सुलह करा दिया जिससे आहत किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता और भाई ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही वाल्टरगंज थानेदार ने उनको थाने पर बुलाया और अपने अनुसार तहरीर लेकर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
वहीं, मामले को लेकर एडिशनल एसपी पंकज पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस उसके आधार पर आरोपियों के नाम बढ़ाएगी और कार्रवाई करेगी.