बस्ती: पैकौलिया थाना क्षेत्र के गांव गुलरिहवा निवासी एक शिक्षक ने दबंगों पर मकान को गिराने का आरोप लगाया है. शिक्षक का कहना है कि वह शिकायत लेकर पुलिस -प्रशासन के आला अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रहा है, मगर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है. बस्ती के एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षक ने की एसपी से गुहार, 'दबंगों से बचा लो'
बस्ती में दबंगों के दबंगई से परेशान एक शिक्षक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. शिक्षक ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनका मकान गिरा दिया है. साथ ही शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं एसपी हेमराज मीणा ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
गांव गुलरिहवा निवासी रामनाथ मौर्य पेशे से प्राइवेट टीचर हैं. एसपी को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनके पुश्तैनी घर को जबरन ध्वस्त कर दिया. इस घटना के बाद वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहे हैं. उनका कहना है कि वह गांव के बाहर रहते थे. एक दिन जब वह अपने गांव पहुंचे तो घर को ध्वस्त पाया. उनका आरोप है कि जब वह घर गिराने के संबंध में शिकायत लेकर पैकौलिया थाने पहुंचे तो पुलिस डांटकर उन्हें भगा दिया.
इसके बाद उन्होंने आला अफसरों से भी न्याय की गुहार लगाई, मगर किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी. रामनाथ मौर्य ने बताया कि दंबग बार-बार मारने की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इस बारे में एसपी बस्ती हेमाराज मीणा ने बताया की मामला संज्ञान में है. आरोपियों को पंबद किया गया है. पैकौलिया थानाध्यक्ष को जांच के बाद कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.