उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहू की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बीजेपी नेता समेत चार गिरफ्तार - बीजेपी किसान मोर्चा गोरखपुर

बस्ती में बीजेपी नेता पर दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बीजेपी नेता सहित अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है.

हिरासत में बीजेपी नेता
हिरासत में बीजेपी नेता

By

Published : Oct 29, 2022, 9:44 PM IST

बस्ती: देश और समाज की कुप्रथा दहेज की बलि एक और बेटी चढ़ गई. जनपद में बीजेपी नेता की बहू की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा निवासी और बीजेपी किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी की बहू साक्षी(20) की शनिवार दोपहर छत की कुंडी से लटकती लाश मिली. घटना के समय परिजन घर में मौजूद थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतका के परिजनों का आरोप है कि बीजेपी नेता राधेश्याम कमलापुरी ने दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या कर दी है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए छत की कुंडी से लटका दिया. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पिता का आरोप है कि बीजेपी नेता और बेटी के ससुर राधेश्याम कमलापुरी लगातार दहेज की मांग कर रहे थे.

इसको लेकर ससुरालीजन उनकी बेटी को प्रताड़ित भी किया करते थे. बीजेपी नेता ने उनकी बेटी से दहेज के रूप में 10 बिस्वा जमीन और कैश की डिमांड किया करते थे. इसको पूरा न कर पाने के बदले में उनकी बेटी को मारा-पीटा जाता था. दो दिन पहले भी उनकी बेटी के साथ ससुरालियों के द्वारा मारपीट की गई थी. इसकी जानकारी बेटी ने फोन से दी थी. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बीजेपी नेता की बहू की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:सपा विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज, ये था मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details