बस्ती: देश और समाज की कुप्रथा दहेज की बलि एक और बेटी चढ़ गई. जनपद में बीजेपी नेता की बहू की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा निवासी और बीजेपी किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी की बहू साक्षी(20) की शनिवार दोपहर छत की कुंडी से लटकती लाश मिली. घटना के समय परिजन घर में मौजूद थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतका के परिजनों का आरोप है कि बीजेपी नेता राधेश्याम कमलापुरी ने दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या कर दी है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए छत की कुंडी से लटका दिया. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पिता का आरोप है कि बीजेपी नेता और बेटी के ससुर राधेश्याम कमलापुरी लगातार दहेज की मांग कर रहे थे.