बस्ती: जनपद के गांधीनगर तुरकहिया के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत हो गई. इसके बाद से जिला प्रशासन पूरे इलाके को सील कर चुका है. साथ ही डीएम आशुतोष निरंजन ने मृतक के घर के आसपास के लगभग 1733 घरों को चिन्हित किया है. इन सभी घरों का 24 टीमों द्वारा सर्वे कर किया जाएगा. यह टीम घर-घर जाकर बाहर से आए हुए व्यक्ति जिनमें सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण होंगे, उनका रिपोर्ट देंगी.
गांधीनगर तुरकहिया मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. आनन-फानन में रोडवेज से गांधीनगर और कंपनीबाग तक के पूरे इलाके को सील कर दिया गया. वहीं बुधवार को डीएम ने मृतक के मोहल्ले समेत लगभग 1733 घरों के जांच के निर्देश दिए हैं. इसके लिये 24 टीम बनाई गई हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने टीम के सदस्यों से बात की तथा काम के महत्व के बारे में बताया.