उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: कोरोना से मरने वाले के व्यक्ति के आस-पास के 1733 घरों का होगा सर्वे

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले एक युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. इसके बाद जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए 24 टीमों का गठन किया है जो, 1733 घरों का सर्वे करेंगी.

1733 घरों का सर्वे
1733 घरों का सर्वे

By

Published : Apr 2, 2020, 8:34 AM IST

बस्ती: जनपद के गांधीनगर तुरकहिया के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत हो गई. इसके बाद से जिला प्रशासन पूरे इलाके को सील कर चुका है. साथ ही डीएम आशुतोष निरंजन ने मृतक के घर के आसपास के लगभग 1733 घरों को चिन्हित किया है. इन सभी घरों का 24 टीमों द्वारा सर्वे कर किया जाएगा. यह टीम घर-घर जाकर बाहर से आए हुए व्यक्ति जिनमें सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण होंगे, उनका रिपोर्ट देंगी.

गांधीनगर तुरकहिया मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. आनन-फानन में रोडवेज से गांधीनगर और कंपनीबाग तक के पूरे इलाके को सील कर दिया गया. वहीं बुधवार को डीएम ने मृतक के मोहल्ले समेत लगभग 1733 घरों के जांच के निर्देश दिए हैं. इसके लिये 24 टीम बनाई गई हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने टीम के सदस्यों से बात की तथा काम के महत्व के बारे में बताया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मोहल्ले के युवक की गोरखपुर में मेडिकल कालेज में मृत्यु हुई है, इसलिए शासन के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति के आस-पास के सभी घरों का सर्वे किया जाना अनिवार्य है. सर्वे के दौरान मृतक के जनाजे में शामिल हुए लोगों या इलाज के दौरान उसके सम्पर्क में आये हुए लोगों की भी जानकारी की जानी है. उन्होंने कहा कि मृतक के सम्पर्क में आये सभी लोगों की भी जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details