उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suicide in Basti: राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल के छात्र ने की आत्महत्या, 2021 में लिया था दाखिला - राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल छात्र कुष्णा त्रिपाठी

बस्ती के राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल में आठवीं के एक छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम आत्महत्या की वजह पता लगाने में जुटी है.

Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya
Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya

By

Published : Feb 19, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 9:25 AM IST

घटना की जानकारी देते राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल के प्रींसिपल

बस्तीःजिले के सोनहा थाना क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. थाना सोनहा निरीक्षक और उपजिलाधिकारी भानपुर के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलाहाल मामले की जांच की जा रही है.

विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक का नाम कृष्णा त्रिपाठी (15) पुत्र संजय त्रिपाठी था. वह संतकबीरनगर के जगदीशपुर गांव का रहने वाला था. वह आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा आठवी का छात्र था. 2021 से वह इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था. प्रिंसिपल ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे के करीब वह हॉस्टल के छात्रों के साथ विद्यालय के भोजनालय से भोजन करके आया था. इसके बाद उसके साथी इधर-उधर कमरे में पढ़ने चले गए. कृष्णा कमरा नंबर 10 में रहता था. इसमें कुल 8 बेड हैं. उसके कमरे में केवल 5 बच्चे रहते थे. शनिवार शाम को जब वह कमरे में अकेला था तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली. उसके कमरे की खिड़की में लगा शीश टूटा था. इसी दौरान एक बच्चे की निगाह उस पर गई तो उसने देखा कि कृष्णा ने आत्महत्या कर ली है.

प्रिंसिपल ने बताया कि इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा. फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. हालांकि, अभी तक छात्र के आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. बता दें कि सरकार ने राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल की स्थापना गरीब बच्चों को कम से कम खर्च में अच्छी शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए किया. बस्ती के राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल में करीब चार सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ऐसे में विद्यालय में छात्र की आत्महत्या की खबर से विद्यालय के प्रशासन व्यवस्था और उसके मौहाल को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःAccident In Banda : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत

Last Updated : Feb 19, 2023, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details