बस्ती:जिले की रुधौली क्षेत्र स्थित चीनी मिल पर सबसे ज्यादा 83 करोड़ रुपये बकाया हैं, लेकिन मिल के पास महज 20 करोड़ रुपये की ही चीनी है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार मिल को चीनी बिक्री का 85 प्रतिशत रुपये किसानों के खेतों में भेजना है, लेकिन मिल प्रबंधन और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह भुगतान नहीं हो पा रहा है.
पिछले एक साल से मूल्य भुगतान न होने के चलते गन्ना किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. किसानों के सामने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही बीमारी के इलाज जैसी समस्या खड़ी हो गई है. बस्ती जिले में गन्ना किसानों का लगभग 2 सालों से मूल्य भुगतान नहीं हुआ है, जिसके चलते किसानों को खासा परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि दो सालों से मूल्य भुगतान सही से नहीं हुआ है, इससे घर खर्च तक में समस्या आ रही है. कोर्ट का आदेश है कि गन्ना किसानों का मूल्य भुगतान तत्काल किया जाएगा, बावजूद इसके भुगतान में देरी हो रही है. उनका कहना है कि अगर भुगतान में देरी हो रही है तो इसे ब्याज सहित दिया जाए, लेकिन प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य भुगतान कराने में असफल है.