उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: दारोगा ने कोटेदार को लाठी से पीटा, नाराज कोटेदारों ने दफ्तर का किया घेराव

उत्तर प्रदेश के बस्ती में दारोगा ने एक कोटेदार को पीट दिया. इसके बाद जिले के कई कोटेदारों ने जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ration dealers protested against police
कोटेदारों ने की नारेबाजी

By

Published : May 8, 2020, 10:48 PM IST

बस्ती: जिले में पुलिसकर्मी ने एक कोटेदार को बिना कारण बुरी तरह लाठी से पीट दिया. कोटेदार की पिटाई से क्षुब्ध जिले भर के दुकानदारों ने राशन वितरण कार्य ठप कर जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आदर्श कोटेदार और उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलेभर के कोटेदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. कोटेदार ई-पॉस मशीन लेकर डीएसओ कार्यालय पहुंच गए. वहीं विरोध प्रदर्शन कर नगर बाजार के उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिलाध्यक्ष विनोद ने कहा कि रफीउद्दीन ग्राम पंचायत सुअरहा ब्लॉक कुदरहा के निवासी हैं और कोटेदार भी हैं. वह पांच मई को नि:शुल्क खाद्यान वितरण प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए बस्ती आ रहे थे. ई-पॉस मशीन की बैटरी भी खराब थी. वहीं नगर बाजार में पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को सारी जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके उप निरीक्षक चंद्रकांत पांडेय ने कोटेदार को पीट दिया.

रफीउद्दीन ने डीएसओ कार्यालय को घटना की जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो राशन वितरण करना संभव नहीं है. कोटेदारों की बात सुने बिना पुलिस ने कई कोटेदार के वाहन सीज कर चालान कर दिया. उनका कहना है कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो. कोटेदारों ने पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. कोटेदारों से कहा गया है कि राशन वितरण करें और उठान सुनिश्चित करें.
-रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details