बस्तीःदुबौलिया क्षेत्र के सुविखा बाबू गांव को सरयू के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. बाढ़ के पानी कमर तक होने से रोजाना छोटे-छोटे बच्चों अपने घर पानी में घुसकर जाने को मजबूर है. प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था न होने की वजह से ये बच्चे रोज अपनी जान को जोखिम में डालकर घर से स्कूल आते-जाते हैं.
कटरिया-चांदपुर बंधा और सरयू नदी के बीच सुविधा बाबू गांव स्थित है. सरयू का पानी बढ़ने के चलते सुविखा बाबू गांव पानी घिरा हुआ है. यहां से आने-जाने के लिए प्रशासन ने दो नाव की व्यवस्था कर रखी है. इन नावों के सहारे कई छात्र-छात्राएं प्राथमिक विद्यालय कटरिया, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन दुबौलिया, राज पब्लिक स्कूल दुबौलिया, सैनिक इंटर कॉलेज दुबौलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंजरिया सूबी व अन्य स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं.