बस्ती:जिस उम्र में बच्चों के हाथ में कलम किताब होनी चाहिए, जिस उम्र में उन्हें शिक्षा लेनी चाहिए...उस उम्र में उन्हें अगर झाड़ू पोछा थमा दिया जाए तो उन मासूमों का भविष्य क्या होगा? सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हर समय दावे करती रहती है, लेकिन बस्ती के हरैया तहसील एरिया के बड़ हरकला प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हालत ने उन सभी दावों की पोल खोलते हुए उन्हें खोखला साबित कर दिया है.
स्कूल में बच्चे करते हैं साफ-सफाई
जी हां, इस प्राथमिक विद्यालय पर जब बच्चे आते हैं तो उन्हें स्कूल में झाड़ू-पोछा लगाने के लिए कहा जाता है. विद्यालय की प्रधानाचार्य रौब झाड़ते हुए पहले बच्चों से साफ-सफाई करवाती हैं, फिर उन्हें पढ़ने को मिलता है. पढ़ाई भी किस स्तर की...उसका अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा यहां के लापरवाह टीचरों को देख कर.
प्रधानाचार्य पहले करवाती है साफ-सफाई
जब इस मुद्दे पर विद्यालय की प्रधानाचार्य से ईटीवी संवाददाता ने बात करनी चाही तो उन्होंने वीडियो बनाने का विरोध करते हुए इस मामले पर ऐसा वाक्या कह डाला, जो कि हद से ज्यादा शर्मनाक था. प्रधानाचार्य का कहना था कि स्कूल में कोई सफाई कर्मचारी नहीं है तो सफाई बच्चों से नहीं कराएं तो किस से कराएं.