बस्ती:जिले की नगर थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानन्द फार्मेसी कॉलेज में एक छात्रा लक्ष्मी शर्मा चौथी मंजिल से कूद गई. छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छात्रा की अस्पताल में हुई मौत
छात्रा लक्ष्मी नगर थाना इलाके के कोठवा भरतपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है, जोकि डी फार्मा की छात्रा थी. सुबह करीब 9 बजे वह कॉलेज पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फोन पर बात करते हुए वह छत पर गई और अचानक छत से कूद गई. कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.