बस्तीःनिकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपना दमखम झोंक दिया है. जैसे-जैसे निकाय चुनाव में चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे यह चुनाव अब हिंसात्मक होता चला जा रहा है. ऐसे ही हिंसात्मक चुनाव की कुछ तस्वीरें जिले के गणेशपुर नगर पंचायत के सामने आई हैं, जहां देर रात एक निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि रहमान के घर पर भाजपा समर्थकों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि दर्जनों की संख्या में भाजपा समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी अफसाना खातून के प्रतिनिधि और 20 साल तक गणेशपुर के प्रधान रहे रहमान के घर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया.
पूर्व बीजेपी विधायक की मौजूदगी में हुआ हमला
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही अफसाना के प्रतिनिधि रहमान ने पूर्व भाजपा विधायक दयाराम चौधरी पर आरोप लगया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरे घर पर जो हमला हुआ है वह पूर्व विधायक की मौजूदगी में हुआ है और उनके ललकारने पर ही मेरे घर पर और मुझ पर उनके समर्थकों ने धावा बोल दिया, जिसमें मेरे एक समर्थक को चोट भी आई है. अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि आचार संहिता लगने के बाद भी किस तरीके से कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. सत्ता के नशे में चूर पूर्व विधायक लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं'.
गणेशपुर नगर पंचायत में पहली बार हो रहा चुनाव
दरअसल, नवसृजित नगर पंचायत गणेशपुर में पहली बार चुनाव हो रहा है, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जोर आजमाइश कर रही हैं, क्योंकि गणेशपुर नगर पंचायत का इलाका मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है, इसलिए बीजेपी की राह यहां पर कठिन है. जिसको देखते हुए बीजेपी के प्रत्याशी येन, केन और प्रकारेण नगर पंचायत की सीट हासिल करना चाह रही है. आरोप है कि इसी क्रम में शुक्रवार देर रात बीजेपी समर्थकों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि रहमान के घर पर हमला बोल दिया और काफी देर तक उत्पात मचाया.