बस्ती :जिले में नेशनल हाईवे-28 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रही किशोरी को रौंद दिया. जिसके कारण किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार कार एक किशोरी को रौंदते हुए निकल गई. टक्कर लगने के बाद किशोरी कार के बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीटती चली गई. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया.
घटना मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला चौकी के पास नेशनल हाईवे-28 की है, जहां साइकिल से जा रही किशोरी मोनी चौधरी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने छात्रा के परिजनों को दी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.