बस्तीः प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र के 2 गांवों में जाकर वहां के ग्रामीणों और प्रधान से मुलाकात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी. मंत्री अनिल राजभर को आज जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ओपी राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने ओपी राजभर को पुराना और स्थाई मित्र कहा था.
अनिल राजभर ने ओपी राजभर को लेकर कहा कि मित्र तो कोई भी हो सकता है चाहे वो गैर दल का ही क्यों न हो. जब 2024 के चुनाव को लेकर ओपी राजभर की बीजेपी से नजदीकियों पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला हमारी पार्टी के उचित फोरम पर होता है. इसको न ब्रजेश पाठक तय करेंगे और न ही अनिल राजभर. फिलहाल ऐसे लोगों की हमारे पार्टी में कोई वैकेंसी नहीं है. अनिल राजभर ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा ओपी राजभर को पुराने और स्थायी मित्र बताए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में ओपी राजभर की 2024 के चुनाव में बीजेपी में इंट्री के कयास लगाए जा रहे थे. अनिल राजभर के बयान के बाद से इतना तो तय है कि ओपी राजभर की पार्टी में इंट्री को लेकर बीजेपी नेताओं में ऑल इज वेल नहीं है.