बस्ती: मोदी और योगी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है और भाजपा सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है.
दरअसल, सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को महंगाई, बेरोजगारी और गन्ना किसानों समेत 11 मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शन में समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान हाल ही में बसपा से सपा में आये पूर्व मंत्री राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला कर रही है. गन्ना किसान अपने भुगतान के लिए भटक रहे हैं. मोदी और योगी सरकार सिर्फ किसानों को बरगला रही है. इस संकट के समय में हम गरीबों और मजलूमों के साथ हैं. सरकार के जुल्म का करारा जवाब दिया जाएगा. गरीबों पर जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लंबे नहीं होते. अब इनके जाने के दिन करीब आ रहे हैं.