उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की क्षवि सुधारने के लिए एसपी ने शुरू की वादी संवाद दिवस की पहल

बस्ती जिले के एसपी ने बुधवार से वादी संवाद दिवस के आयोजन की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति जिसने मुकदमा दर्ज कराया है, संबंधित थाने में जाकर विवेचना अधिकारी से मुकदमें की अपडेट ले सकता है.

पुलिस की क्षवि सुधारने के लिए एसपी ने शुरू की वादी संवाद दिवस की पहल
पुलिस की क्षवि सुधारने के लिए एसपी ने शुरू की वादी संवाद दिवस की पहल

By

Published : Sep 22, 2021, 9:16 PM IST

बस्ती :पुलिस की क्षवि सुधारने के लिए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने खास पहल की है. इस पहल के जरिए पुलिस वादी संवाद दिवस का आयोजन करेगी. जिसमें वादी पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायतों की स्थिति जान सकेंगे. इसके तहत सप्ताह में बुधवार के दिन दोपहर 3.00 बजे से शाम 7.00 बजे के बीच वादी अपने इलाके के संबंधित थाने में जाकर मुकदमे के बारे में विवेचना अधिकारी से जानकारी हासिल कर सकता है.

डीजीपी के निर्देश के बाद अब थाने स्तर पर पुलिस वादी संवाद दिवस का आयोजन शुरू कर दिया गया है. इस पहल के जरिए कोई भी व्यक्ति जिसने पुलिस को किसी मामले में केस दर्ज कराया है, संबंधित थाने में जाकर अपने केस की अपडेट ले सकता है. वादी को अपने केस से संबंधित पूरी जानकारी थाने में ही मिल जाएगी.

जानकारी देते एसपी आशीष श्रीवास्तव

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को जघन्य अपराध को छोड़कर अन्य मामलों जैसे संपत्ति विवाद, मामूली आपसी विवाद, किसी के लापता होने सहित हर छोटे-बड़े अपराध की जांच संबंधी जानकारी विवेचक से ली जा सकेगी. मुकदमा लिखाने वाला कोई भी व्यक्ति थाने में आकर इस बारे में जानकारी हासिल कर सकता है. बस्ती जनपद में इस पहल की शुरूआत आज से कर दी गई है. इसका सीधा फायदा आम जनता को होगा.

इसे पढ़ें- BREAKING: नरेंद्र गिरि मौत मामला: आरोपी आद्या तिवारी का बेटा संदीप तिवारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details