उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सम्पत्ति के लालच में की मां को जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच मे अपनी सगी मां पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस घटना मे मां बुरी तरह से झुलस गई, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
बेटे ने मां को जलाया.

By

Published : Dec 15, 2019, 8:04 PM IST

बस्ती:जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि मां-बेटे में पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद था. बेटा उस जमीन को बेचना चाहता था, जबकि मां उसे जमीन बेचने नहीं दे रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर बहु-बेटे ने मिट्टी का तेल छिड़क कर मां को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेटे ने मां को जलाया.

पुस्तैनी जमीन को लेकर कई दिनों से चल रहा था विवाद

  • पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के माली पुरवा में मां-बेटे में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.
  • आरोप है कि बेटा पुस्तैनी जमीन को बेचने की फिराक मे था, लेकिन मां इससे सहमत नहीं थी.
  • मां का कहना है कि डेढ़ साल पहले कर्ज लेकर बेटे की शादी कराई थी, जिसको लेकर उस पर काफी दबाव था.
  • कर्ज वापस करने को लेकर मां-बेटे में विवाद चलता रहता था, जिसकी मां ने थाने पर शिकायत भी की.
  • महिला के बेटे और बहु ने मिलकर उस पर मिट्टी का तेल छिड़का और उसे आग के हवाले कर दिया.
  • गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मऊ: किशोरी के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

एक आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details