बस्तीःजिले में बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने भाभी से प्यार के चलते अपनी मां को मार दिया. उसकी मां को छोटे बेटे और उसकी भाभी के नाजायज संबंध के बारे में पता चल गया था. मां अपने बेटे को हमेशा इस बात को लेकर मना करती थी. मां की टोका-टोकी बेटे को खटकने लगी थी, जिस कारण बेटे ने मन ही मन में अपनी मां को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कटनौली गांव का है. यहां रहने वाली राधिका देवी 31 अगस्त को खेत में निराई करने गईं थी. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि किसी ने राधिका देवी की हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस से आरोप लगाते हुए राधिका के बेटे अशोक ने यह तहरीर दी कि मड़वा नगर के रहने वाले अनिल कुमार ने घात लगाकर मेरी मां की हत्या कर दी है.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ हत्या की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की, तो पाया कि जिसके खिलाफ अशोक ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह घटना में शामिल ही नहीं है. पुलिस का शक उस समय यकीन में बदल गया जब अशोक ने अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया, क्योंकि शुरुआती छानबीन में अनिल का लोकेशन घटना की जगह न होकर शहर के एक ढाबे पर मौजूद होने की मिली.