बस्ती:पुरानी बस्ती थाना (purani basti police station) क्षेत्र में शनिवार को एक भाई ने अपने सिपाही भाई पर लूटपाट और मारपीट (robbery and assault) का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महुडर रेहरवा गांव के निवासी सूर्यभान ने थाने में शिकायत की है कि उसका भाई गोरखपुर में सिपाही के पद पर तैनात है. पीड़ित ने अपने बड़े भाई और दो भतीजों पर लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया है.
मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित परिवार उसका कहना है कि उसके दोनों भाई और भतीजों ने घर में जबरदस्ती घुसकर लूटपाट की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पीड़ित का सामान वापस करवाया. पीड़ित का कहना है कि अभी भी उसके कई सामानों पर दोनों भाइयों ने जबरन कब्जा कर रखा है. इस पूरे मामले को लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:बस्ती में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप, प्रेमी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट