बस्ती:कोरोना से बचाव के लिए शासन ने प्रभावित जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. इसके बावजूद कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए नोडल अधिकारी बदल दिए गए. अब बस्ती का नोडल अधिकारी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. राजशेखर को बनाया गया है. सोमवार को बस्ती पहुंचे डॉ. राजशेखर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में हुई सभी 12 कोरोना मृतकों का सोशल ऑडिट कराया जाए.
उन्होंने कहा कि नान कोविड अस्पतालों में भी आने वाले सभी मरीजों का ट्रीटमेंट करते समय सभी डॉक्टर और स्टाफ सुरक्षा किट जरूर पहनें. साथ ही सभी मरीजों का ट्रूनेट मशीन से जांच कराई जाए.
नोडल अधिकारी डाॅ. राजशेखर ने दिया निर्देश
नोडल अधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोरोना के बारे में और उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से निगरानी समितियों के माध्यम से बनकटी ब्लाक के पांच गांव में रैपिड सर्वे किया गया, उसी तरह अन्य गांव में भी किया जाए. नोडल अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या गमछा लगाए बाहर न निकले. डॉ. राजशेखर जनपद के जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं.