बस्ती: लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन ने प्रतिबंधों में थोड़ी ढील देना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जनपद में कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. जिलाधिकारी ने देर शाम पत्र जारी कर कुछ दुकानों को खोलने की जानकारी दी.
लॉकडाउन में मिली थोड़ी ढील
बस्ती: लॉकडाउन-3 में जिला प्रशासन दी राहत, खुलेंगी ये दुकानें - covid 19 news update
बस्ती जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में थोड़ी राहत दी गई है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि जिले के सभी पांच कंटेनमेंट जोन में कोई भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है.
लॉकडाउन तीसरे चरण में कुछ दुकानें खोलने का आदेश
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती के कंटेनमेंट एरिया के बाहर मोबाइल रिपेयर शॉप, वाहन रिपेयर शॉप, बिल्डिंग मैटेरियल शॉप, पंखा-कूलर रिपेयरिंग शॉप को खोलने की इजाजत दी है. यह दुकानें सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोली जा सकती हैं. जबकि जनपद में कहीं पर भी पान-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की दुकान, नाई सैलून की दुकानें, रेस्टोरेन्ट, ढाबे, चाय की दुकानें फिलहाल अभी नहीं खोली जाएंगी.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में शराब के साथ-साथ कुछ दुकानों को छोड़कर बाकी पाबंदी पहले की ही तरह है. स्कूल-कॉलेज शैक्षिक, प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, शापिंग मॉल, जिम, पार्क भी नहीं खुलेंगे. धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. आवागमन पर कुछ रियायत दी गई है.कहा कि सभी पांच कंटेनमेंट क्षेत्र तुरकहिया, मिल्लतनगर, गिदही खुर्द, जमोहरा और परसा जाफर में कोई भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है.
जिलाधिकारी ने बताया कि सिर्फ चिकित्सकीय आपात कालीन, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति दी गई है. इस जोन के लोगों को आरोग्य सेतु एप का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में राजकीय निधि से निर्माण कार्य शुरू होंगे, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.