बस्ती : कचहरी में अधिवक्ता जगनरायण यादव हत्याकाण्ड के आरोपी को पुलिस ने हरदिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 50 हजार के ईनामी बदमाश दीपक यादव के पास से एक अवैध असलहा, तीन कारतूस व हत्या में प्रयोग की गई बाइक पुलिस ने बरामद की है, बता दें कि 28 फरवरी को भरी कचहरी में अधिवक्ता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप दीपक यादव पर था.
बस्ती: हत्या का आरोपी शार्प शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 हजार का ईमानी था बदमाश - basti police
बस्ती पुलिस ने हरदिया गांव के पास से एक शातिर शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. कचहरी में दिन-दहाड़े वकील की हत्या में वांछित आरोपी को पुलिस ने अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है.
शार्प शूटर गिरफ्तार
बस्ती का है शार्प शूटर
इस हत्याकाण्ड में शामिल सुभाष चन्द्र नाम के युवक को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वकील की हत्या के बाद मुख्य आरोपी दीपक यादव सुभाष चन्द्र की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया था, पकड़े गए आरोपी ने बताया की अधिवक्ता जगनरायण यादव में हमारे पूरे खानदान को झूठे मुकदमें में फंसा कर सजा करा दी थी, जिसकी वजह से उस की हत्या की गई थी. इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को एपी ने ईनाम देने की है.