बस्ती:जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 156 पहुंच गया है. इनमें से 41 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है. जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 111 एक्टिव केस हैं, उन मरीजों का तेजी से इलाज चल रहा है.
बस्ती में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 156 हुई अब तक मिले संक्रमितों की संख्या - बस्ती ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सात और मरीज पाए गए. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 156 हो गई, इनमें से 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
L1 और L2 अस्पताल में भर्ती किए गए मरीज
बस्ती में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से 10 लोगों की आई रिपोर्ट में 3 निगेटिव और 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे थे, जिन्हें क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. आज रिपोर्ट आने के बाद सभी 7 मरीजों को L1 और L2 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया.
अब तक 4953 लोगों के सैंपल लिए जा चुके
एसीएमओ ने कहा कि अब बस्ती में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है. जबकि चार की मौत हो चुकी है और 41 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोविड-19 जांच के लिए जिलाभर से अब तक 4953 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 4343 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 4195 निगेटिव पाए गए हैं. 610 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.