उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सात गोवंशों की हुई मौत, सीडीओ ने कहा- निमोनिया से पीड़ित थे गोवंश - seven calf died in goshala

यूपी के बस्ती में एक अस्थाई गोशाला में सात गोवंशों की मौत हो गई. जिस पर सीडीओ का कहना है कि बारिश में भीगने से गोवंश निमोनिया से पीड़ित थे, जिसके चलते गोवंशों की मौत हुई है.

मृतक गोवंश.

By

Published : Jul 21, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 8:03 PM IST

बस्ती:सल्टौआ ब्लॉक के पारसा लगड़ा गांव में बनी अस्थाई गोशाला में सात गोवंशों की मौत हो गई. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गोवंश पहले कूड़ों के ढेर, कभी सब्जी और फलों के ठेलों पर मुंह फेरकर अपनी भूख प्यास शांत कर लेते थे. अब गोशालाओं में कैद हुए गोवंशों को समय से चारा पानी नहीं मिलता है, जिस कारण आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में बने गोशालाओं में अब तक सैकड़ों गोवंशों की मौत हो चुकी है.

सात गोवंशों की मौत.

यहां 24 बछड़े और गाय हैं, एक बछड़ा कल मर गया है.
लल्लन, सफाईकर्मी

सूचना मिली थी कि गौशाला में कुछ बछड़े मरे थे. मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि बारिश में भीगने से छोटे बछड़ों को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हुई. यह निर्देश दिया गया था कि बारिश में बछड़ों को भीगने न दिया जाए. लापरवाही के चलते तीन सफाईकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
सीडीओ, अरविंद कुमार पांडेय


Last Updated : Jul 21, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details