बस्ती:जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों 13 कोरोना मरीज ठीक हो गए थे, लेकिन शनिवार को सात कोरोना संक्रमितों का मिलना जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया. हालांकि डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है. जनपदवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
शनिवार को आई रिपोर्ट में महाराष्ट्र से लौटे सात मजदूरों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. महाराष्ट्र से आने के बाद जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को हरैया के स्कूल में क्वारंटाइन किया था. इन सात मजदूरों समेत जिले में अब तक 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है. वहीं अब तक कोरोना से 1 की मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 17 है.
डीएम आशुतोष निरंजन ने सात मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों को तत्काल एल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा शिफ्ट कर दिया गया. डीएम ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक, जो सन्तकबीरनगर का रहने वाला था वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उन्होंने बताया कि जनपद में प्रशासन लॉकडाउन का पालन करा रहा है. चिन्हित पांचों हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. साथ ही लगातार लोगों की जांच कराई जा रही है.
बस्ती में एक साथ मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - एल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में महाराष्ट्र से लौटे 7 मजदूरों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इन 7 मजदूरों समेत जिले में अब तक 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है, हालांकि 13 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन.