उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में फैली गंदगी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - बस्ती में सरकारी अस्पतालों में फैली गंदगी

बस्ती जिले के विक्रमजोत सीएचसी में सारी व्यवस्थाएं चौपट हो चुकीं हैं. शनिवार को ग्रामीणों ने बस्ती जिलाधिकारी से मिलकर सीएचसी की व्यवस्ताएं दुरुस्त कराने की मांग की है.

सीएचसी विक्रमजोत में व्यस्थाएं बदहाल
सीएचसी विक्रमजोत में व्यस्थाएं बदहाल

By

Published : Jan 9, 2021, 3:33 PM IST

बस्ती:देश भर में जहां एक तरफ कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ बस्ती जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में व्यापक स्तर पर अव्यवस्थाएं हैं. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिम्मेंदार अधिकारी इसका कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीएचसी में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं दुरुस्त कराने के लिए समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने इसकी आवाज उठाई. समासेवी चंद्रमणि पाण्डेय के साथ शनिवार को कई ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे.

कागजों पर सिमटकर रह गईं स्वास्थ्य सेवाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. ग्रामीणों ने अस्पताल मे व्याप्त अनियमितता को सुधारने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर कई आरोप लगाए. समासेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं सिर्फ कागजों पर ही चल रही हैं.

समासेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल परिसर की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. अस्पताल की दीबारों से प्लास्टर व फर्श उखड़ गया है. अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर गन्दगी फैली हुई है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में जो निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसमें भी घटिया सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

अस्पताल की इन कमियों को अतिशीध्र दूर किया जायेगा और अस्पताल मे गुणवत्ता विहीन हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराई जायेगी. इसके बाद भी यदि कमियां मिलती हैं तो जिम्मेदार संस्था के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
- आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details