उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: फर्जी नर्सिंग होम पर एसडीएम ने की छापेमारी, सील - बस्ती जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ग्रामीणों से मिल रही शिकायत के बाद दो फर्जी अस्पतालों पर छापेमारी की गई. जिस पर सीएचसी प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों को सील कर दिया है.

फर्जी नर्सिंग होम पर एसडीएम ने की छापेमारी.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:04 PM IST

बस्ती: जिले में ग्रामीणों की तरफ से झोलाछाप और फर्जी अस्पताल की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हर्रैया नगर पंचायत में चल रहे फर्जी अस्पताल पर छापेमारी की.

छापेमारी कर फर्जी नर्सिंग होम को सील किया गया.


छापेमारी के दौरान पाया गया कि अस्पताल में बिना प्रशिक्षित के ही महिला डॉक्टर और नर्स से डिलीवरी कराई जाती थी. यही नहीं एक्स-रे व मेडिकल की अन्य सुविधाएं भी बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा ही मरीजों को दी जा रही थीं. 10 बेड के इस अस्पताल में प्रशिक्षित के रूप में केवल डा. विपिन थे, जिनके पास होमियोपैथिक की डिग्री थी.

ये भी पढ़ें-बस्ती: प्रशासन से नाराज वकीलों ने नारेबाजी कर मुवक्किल को पीटा

छापेमारी के दौरान भर्ती मरीजों को ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल शिफ्ट करवा दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए सीएचसी प्रभारी आर.के. सिंह ने मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाकर अस्पताल को सील कर दिया. वहीं इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिक बंद कर फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details