बस्ती: जिले में ग्रामीणों की तरफ से झोलाछाप और फर्जी अस्पताल की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हर्रैया नगर पंचायत में चल रहे फर्जी अस्पताल पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पाया गया कि अस्पताल में बिना प्रशिक्षित के ही महिला डॉक्टर और नर्स से डिलीवरी कराई जाती थी. यही नहीं एक्स-रे व मेडिकल की अन्य सुविधाएं भी बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा ही मरीजों को दी जा रही थीं. 10 बेड के इस अस्पताल में प्रशिक्षित के रूप में केवल डा. विपिन थे, जिनके पास होमियोपैथिक की डिग्री थी.