उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: शिक्षा की अलख जगा रहे ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पीसी मीणा, प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाया - प्राथमिक विद्यालय बस्ती

बस्ती जिले के हरैया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय में ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पहुंचे. उन्होंने देखा कि स्कूल में अध्यापक समय से नहीं आये थे, तो वह खुद बच्चों से किताब लेकर पढ़ाने लगे. देर से आए प्रधानाध्यापक को उन्होंने जमकर फटकार भी लगाई.

etv bharat
शिक्षा की अलख जगा रहे एसडीएम पीसी मीणा.

By

Published : Dec 13, 2019, 5:32 PM IST

बस्ती:जिले केहरैया विकास खण्ड के बरगदवा गांव में एक सरकारी जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पहुंचे. उसी जमीन के प्रागंण में एक प्राथमिक विद्यालय चलता हुआ नजर आया, जहां पर सभी छात्र शोर कर रहे थे, जब छात्रों की आवाज ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट के कानों में पड़ी तो वो स्कूल की तरफ मुखातिब हुए और वहां का नजारा देख हैरान हो गए. स्कूल में अध्यापक समय से नहीं आये थे और छात्रों के लिए बनने वाला मिड-डे मील देशी चूल्हे पर बन रहा था.

शिक्षा की अलख जगा रहे ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पीसी मीणा.

स्कूल की साफ-सफाई भी नहीं थी बहुत अच्छी
स्कूल की साफ-सफाई भी बहुत अच्छी नहीं थी. बगल में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र की भी स्थिति से ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट संतुष्ट नजर नहीं आए. यह सब देख प्रेम प्रकाश मीणा के तेवर बदल गए और देर से आए गुरु जी से ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ने पूछा कि गैस चूल्हा कहां है तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ माह पहले चोरी हो गई थी. इसलिए देशी चूल्हे पर भोजन बनता है. यह सुनकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार करने के दिशा-निर्देश दिए.

ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट नेबच्चों को पढ़ाया
ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ने बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे, लेकिन बच्चों से सही जवाब न मिलने पर ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कक्षा में ही बच्चों से किताब लेकर पढ़ाने लगे. वहीं स्कूल में पंजीकरण के अनुसार बच्चों की संख्या भी कम पाई गई. पढ़ाई के नाम पर बच्चों को किसी भी विषय में कुछ भी ज्ञान नहीं था. ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ने सहायक अध्यापक को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अब से सुधर जाएं वरना आगे कार्रवाई होगी.

इसे भी पढे़े:-झांसी: सीएम योगी ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का किया उद्घाटन, PGI के खर्चे पर मिलेगा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details