बस्तीःयूपी के बस्ती जिले में ओडीएफ योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई है. बस्ती जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. लेकिन ओडीएफ योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हाल ही में ऐसा मामला बस्ती जिले से सामने आया है.
दरअसल, बस्ती जिले में शौचालय निर्माण के निर्माण कार्य में करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जनपद के सदर ब्लाक में शौचालय निर्माण में 7 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.
बस्ती में शौचालय निर्माण की राशि में कोरोड़ों की हेराफेरी करोड़ों की हेराफेरी करने वाले लोगों में पंचायती राज विभाग सहित 19 सेक्रेटरी शामिल हैं. विभाग के 19 सेक्रेटरी पर शौचालय का निर्माण कराए बगैर धन निकालने का आरोप है. घोटाले के आरोपी सभी सेक्रेटरी के खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. बताते चलें कि बस्ती जिले में तय लक्ष्य में से लगभग 6,000 शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. जबकि सभी शौचालय निर्माण के लिए निर्गत राशि की फुल निकासी हो चुकी है.
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह ने बताया इस मामले में सभी को नोटिस जारी किया गया है. जांच में प्रथम दृष्टया सेक्रेटरी ही दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. अधूरे शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया, तो इन सभी के खिलाफ अंतिम कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- पार्लियामेंट एनेक्सी की छठीं मंजिल पर लगी आग पर पाया गया काबू