बस्ती:महिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले डायपर और महिलाओं को दिए जाने वाले सैनेटरी पैड की खरीद में बड़ा गोलमाल सामने आया है. भ्रष्टाचारियों ने डायपर और सैनेटरी पैड तक को नहीं छोड़ा. खुदरा दर के मूल्य से सैनेटरी पैड को दोगुने दाम पर सप्लाई किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि सारा गोलमाल जेम पोर्टल से की गई खरीद में किया गया.
बस्ती: महिला जिला अस्पताल में डायपर और सैनेटरी पैड में बड़ा घोटाला - बस्ती महिला जिला अस्पताल ताजा खबर
बस्ती महिला जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले डायपर और महिलाओं को दिए जाने वाले सैनेटरी पैड में एक बड़ा घोटाला देखने को मिला है. अस्पताल प्रशासन ने जेम पोर्टल पर मार्च 2019 में 20 रुपये की दर से खरीदा था. जब एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां पर जो डायपर मिला उसका प्रिंट रेट 13 रुपये था.
![बस्ती: महिला जिला अस्पताल में डायपर और सैनेटरी पैड में बड़ा घोटाला etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5827553-thumbnail-3x2-bastr.bmp)
इसे भी पढ़ें:-बस्ती में पान की दुकान पर धड़ल्ले से बिक रहा गांजा, वीडियो वायरल
इस मामले में सीएमएस डॉक्टर ए के सिंह ने जांच के दौरान कमियां पाईं और शासन को पत्र लिखा. जेम पोर्टल पर यह खेल प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में हो रहा है. अगर इसकी जांच हो जाए तो पूरे प्रदेश में बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.
दरअसल भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पहले सरकार की ओर से भी टेंडरिंग की व्यवस्था की गई. जब वह फेल होने लगा तो जेम पोर्टल से खरीद का आदेश जारी हुआ. सरकार ने नवजात बच्चों के लिए डायपर देने की व्यवस्था बनाई ताकि अस्पताल में गंदगी न हो. अस्पताल प्रशासन ने जेम पोर्टल पर मार्च 2019 में 20 रुपये के दर से खरीदा था.
जब एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां पर जो डायपर मिला उसका प्रिंट रेट 13 रुपये था. गौर करने वाली बात यह है कि जब एक पीस का एमआरपी मात्र 13 रुपये है तो किस तरह से 20 की दर से भुगतान किया गया.
जांच में पाया गया है कि खरीद में गड़बड़ी की गई है. यह बहुत ही शर्मनाक चीज है फर्म पर कार्रवाई की जाए.
-डॉ. ए. के. सिंह, सीएमएस, महिला अस्पताल