बस्ती:कुदरहा ब्लॉक के इजरगढ़ गांव में सरकार ने गांव के विकास के लिए बजट भेजा था. इस बजट से गांव की सड़कों के निर्माण, स्कूलों में शौचालयों के निर्माण और गांव में बिजली पानी की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन इस बजट का उपयोग गांव के विकास में करने के बजाय ग्राम प्रधान कमल सिंह ने दुरुपयोग कर लाखों का घोटाला किया.
पढ़ें: बीएसए पर लगा समायोजन में घोटाले का आरोप, शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान के घोटाले की खुली पोल
गांव के विकास के लिए सरकार ने बजट भेजा था, जिससे गांव का विकास किया जाना था. ग्राम प्रधान कमल सिंह ने घोटला कर गांव के विकास में एक भी रुपया भी नही लगाया. सरकार के भेजे इस बजट से गांव की सड़कों का निर्माण, पानी-बिजली की व्यवस्था और स्कूलों में शौचालयों का निर्माण होना था. गांव की ओर जाने वाली हाल ही में बनाई गई सड़क की जांच के लिए आई टीम भी इसकी हालत देखकर दंग रह गई. पहले से बनी सड़क के ऊपर ही इंटरलॉकिंग की ईट बिछा दी गई और भुगतान ले लिया गया. बता दें कि पहले भी इस सड़क के ऊपर चार लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं.