उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: स्नानगृह योजना में लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश - sp government bathroom scheme

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सपा सरकार की स्नानगृह योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. 500 से अधिक स्नानगृहों को कागजों में बनाकर दिखा दिया गया है, जबकि हकीकत कुछ और है.

स्नानगृह योजना में घोटाला.

By

Published : Sep 7, 2019, 9:48 AM IST

बस्ती:बस्ती में स्नानगृह बनाने की योजना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. सपा सरकार में 2015 और 2016 में हर गरीब को एक-एक स्नानगृह बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी शुरूआत तो की गई, लेकिन स्नानगृह आज भी अधूरे पड़े हैं. वहीं, 500 से अधिक स्नानगृह कागजों में बनाकर दिखा दिए गए हैं.

स्नानगृह योजना में घोटाला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सपा सरकार ने 2015 और 2016 में स्नानगृह योजना बनाई थी.
  • जिले के अतिगरीब गांव के गरीबों को चुना गया था.
  • स्नानगृह बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई,
  • आज तक सभी स्नानगृह अधूरे पड़े हैं.
  • 500 से अधिक स्नानगृह कागजो में बनाकर दिखा दिए गए है.
  • स्नानगृह के नाम पर सरकार ने 17245 रुपये दिए थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के साथ किया समझौता तोड़ा

सारे स्नानगृह अधूरे पड़े हैं. सिर्फ कागज पर बना दिए गए है. इस योजना में करीब 20 लाख रुपये का घोटाला किया गया है.
-रामशंकर वर्मा, ग्रामीण

स्नानगृह अधूरे बनाकर छोड़ दिए गए हैं.
-ग्रामीण महिला

स्नानगृह बनाने के नाम पर घोटाले की शिकायत की गई है. जिसकी जांच कराने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा.
-माला श्रीवास्तव, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details