बस्ती:बस्ती में स्नानगृह बनाने की योजना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. सपा सरकार में 2015 और 2016 में हर गरीब को एक-एक स्नानगृह बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी शुरूआत तो की गई, लेकिन स्नानगृह आज भी अधूरे पड़े हैं. वहीं, 500 से अधिक स्नानगृह कागजों में बनाकर दिखा दिए गए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
- सपा सरकार ने 2015 और 2016 में स्नानगृह योजना बनाई थी.
- जिले के अतिगरीब गांव के गरीबों को चुना गया था.
- स्नानगृह बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई,
- आज तक सभी स्नानगृह अधूरे पड़े हैं.
- 500 से अधिक स्नानगृह कागजो में बनाकर दिखा दिए गए है.
- स्नानगृह के नाम पर सरकार ने 17245 रुपये दिए थे.