बस्ती: जिले में कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगा है. इसमें किसानों के अनुदान के नाम पर करोड़ों रुपये के बन्दरबांट का मामला सामने आया है, जिसमें कृषि विभाग के जेडी और एक बाबू की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें किसानों को जो यंत्र मिले ही नहीं उसका भी भुगतान कर दिया गया. कई काल्पनिक किसानों को भी सरकार का धन आवंटित करने की बातें सामने आई हैं. वहीं एक बार फिर एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह की शिकायत पर डीएम आशुतोष निरंजन ने जांच कराने की बात कही है.
- कृषि यंत्रों को किसानों को देने के नाम पर घोटाला
- कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप
- काल्पनिक नाम के किसानों को पहुंचाई मदद
एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचे, जिसके लिए कृषि यंत्रों, खलिहान पक्कीकरण जैसी तमाम योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान देकर उनको लाभ पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में यहां के जेडी और बाबू ने मिलकर अनुदान का बंदरबांट कर ले रहे हैं.