बस्तीःजनपद से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भूमि का कटान शुरू हो गया है. सरयू में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ खंड के कटर डूबने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.
मिट्टी के कटान रोकने के लिए स्थानीय लोग जगह-जगह मिट्टी व रोड़े डाल रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार को सरयू नदी का जलस्तर 92.850 मीटर दर्ज किया गया था. यह जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर पहुंच गया है. गांव में कटान रोकने के लिए भरथापुर गांव में बाढ़ खंड की निगरानी में बंबू ब्रेसिंग की जा रही है.
गांव में नदी का पानी भरने से लोगों की उड़ी नींद
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों का जनजीवम अस्त-व्यत हो गया है. गांव में पानी घुसने से कई गांव के लोगों में दहशत का महौल बन गया है. नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण तटबंध की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे बोल्डर का काम भी प्रभावित होने लगा है.