बस्ती: जनपद के गायत्री मंदिर में शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर एक अनूठी मिसाल पेश की गई. इस प्रार्थना सभा का आयोजन मासूम माही के लिए किया गया, जिसके दिल में छेद है और उसका ऑपरेशन दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में होना है. हाल ही में एक चैरिटी शो के माध्यम से माही के इलाज के लिये पैसे इकट्ठा किये गए थे.
मासूम माही के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन. मासूम के इलाज के लिए आयोजित किया गया था चैरिटी शो
बस्ती के राजेन्द्र की पांच साल की मासूम बेटी माही के दिल में छेद है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए तीन लाख रुपये का खर्च बताया था. रकम बड़ी थी और पिता राजेन्द्र तीन लाख रुपये जुटाने में सक्षम नहीं थे. उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए और अधिकारियों से गिड़गिड़ाए, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया. जब कहीं से भी मदद नहीं मिली, तब माही के इलाज के लिए समाज आगे आया और समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह इसमें अगुवा बने. उन्होंने माही के इलाज के लिये एक चैरिटी शो का आयोजन किया और शो को नाम दिया 'आओ नया साल मनाएं, बेटी माही का जीवन बचाएं'.
समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
जब बस्ती के लोगों को शो के पीछे की कहानी पता चली तो उन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस चैरिटी शो से समाज ने बच्ची के इलाज के लिये लगभग पांच लाख रुपये जुटाए. पैसे की समस्या खत्म होने के बाद माही अब दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए अपने परिवार के साथ जाएगी.
सर्व धर्म प्रार्थना में सभी ने लिया हिस्सा
समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को गायत्री मंदिर में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. यहां सभी ने माही के जीवन के लिए प्रार्थना की. माही भी अपने माता-पिता के साथ वहां मौजूद रही. इस दौरान माही के पिता ने बताया कि सभी धर्मों के लोगों ने प्रार्थना की है, जिससे सबका आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि अब लग रहा है मेरी बच्ची माही ठीक होकर ही लौटेगी.
डॉक्टर ने एंजियोग्राफी के लिए 16 फरवरी का समय दिया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऑपरेशन भी हो जाएगा. दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत होती है, इसलिए आज सर्वधर्म की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें हिन्दू मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई और बौद्ध सभी धर्म के लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रार्थना कर माही को ठीक होने का आशीर्वाद दिया.
राणा दिनेश सिंह, समाजसेवी