उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: गांवों में शुरू हुआ सैनिटाइज का काम, प्रशासन ने झोंकी ताकत

यूपी के 15 जिलों के साथ ही बस्ती के 5 स्थानों को कोरोना संक्रमण की वजह से सील कर दिया गया है. वहीं कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हरैया, बभनान नगर पंचायत के मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

बस्ती के गांवों में सैनिटाइज का काम शुरू
बस्ती के गांवों में सैनिटाइज का काम शुरू

By

Published : Apr 26, 2020, 11:28 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:40 AM IST

बस्ती: जिले में नगर पालिका सहित नगर पंचायतों की ओर से पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही मोहल्ले को सैनिटाइज करने के लिए नगरपालिका और नगर पंचायतों की गाड़ियां लागातार दौड़ ही रही हैं. इसके जरिए गलियों, घरों, सरकारी दफ्तर, तहसील, और सड़कों को लागातार सैनिटाइज किया जा रहा है.

इन गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज
हरैया, बभनान, रूधौली, बनकटी, सहित ग्रामीण अंचलों में भी प्रशासन की तरफ सैनिटाइज किया जा रहा है. जनपद में कोराना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं राहत की बात यह है कि उसमें से 4 व्यक्ति ठीक होकर घर आ गए है.

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हरैया, बभनान नगर पंचायतों के मौहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर पंचायतों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने सभी वार्डों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें ताकि हम कोरोना की इस जंग मे जीत सकें.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

Last Updated : May 26, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details