बस्ती: एलएसी पर भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला और 20 जवानों की शहादत से देश की जानता आक्रोशित है. वहीं अब नेपाल में चीन के दखल को लेकर भी विरोध शुरू हो गया है. शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि चीन भारतीयों के आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए अयोध्या और जनकपुरी को अलग करना चाहता है.
चीन के खिलाफ प्रदर्शन
शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध जताया. प्रदर्शन में शामिल पूर्व राज्यमंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सरकार को भारतीय वीर जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए. पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. चीन अब नेपाल में दखल देकर लोगों को भारत के खिलाफ कर रहा है. नेपाल-भारत सीमा तक चीन पहुंच गया है. चीन अब नेपाल से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.