उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सरयू नदी की कटान से सता रहा है डर, धरने पर बैठे सपाई - सरयू नदी में बाढ़

यूपी के बस्ती जिले में सरयू नदी की कटान को रोकने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कटान की समस्या के संबंध में सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है.

कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन.
कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Sep 5, 2020, 12:53 AM IST

बस्ती:सरयू नदी में बाढ़ आने के बाद अब कटान शुरू हो गया है. इससे तटवर्ती गांवों में रहने वाले सैंकड़ो ग्रामीण काफी परेशान हैं. कटान की समस्या को देखते हुए ग्रामीण अब धीरे-धीरे पलायन भी कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को सपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान तकरीबन 4 घंटे बाद मिले आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया.

कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन.

महत्वपूर्ण बातें-

  • सरयू नदी में आई बाढ़ और कटान से परेशान ग्रामीण.
  • प्रशासन से विस्थापन के लिए उठाई जा रही मांग.

दरअसल दुबाैलिया के गौरा-सैफाबाद बंधे के पास ग्राम पंचायत बैरागल के भरपुरा गांव में सरयू नदी का कटान तेजी से हो रहा है. कटान की समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

सपा कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में दलपतपुर के पास ठोकर निर्माण, भरपुरवा के वासियों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने व जीवन यापन करने के लिए आर्थिक मदद, दिलासपुरा, पहड़वापुर के लोगों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कराए जाने की मांग की है.

सपा कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम विनय कुमार सिंह व तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने आश्वासन देकर धरना खत्म कराया. एसडीएम विनय कुमार सिंह और तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने बाढ़ प्रभावित लोगों को विस्थापित करने के लिए बैरागल ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के निकट जमीन का चिह्नांकन कर लिया है. एसडीएम ने कहा कि जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को विस्थापित किया जाएगा और उन्हें जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details