बस्ती: जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भेड़िहा में तैनात सफाईकर्मी सूरज पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को असल मे मूर्त रुप दे रहा है. सफाई कर्मचारी सूरज पूरे गांव में कचरा साफ करने के साथ ही कचरे में मिली पन्नी को नष्ट करने के बजाय उसे इकट्ठा करता है. सूरज ने इकट्ठा की गयी पन्नियों से महात्मा गांधी की प्रतिमा का निर्माण किया है, जिसे देखकर आपको यह लगेगा ही नहीं कि यह मूर्ति सिर्फ प्लास्टिक वेस्ट से बनायी गयी है.
सूरज ने बताया कि गांव में लोग पन्नी को फेंक देते हैं जो पर्यावरण के लिए खतरा बनती जा रही है. ऐसी पन्नी को हमने इकट्ठा करके उसकी रस्सी बनाई, जूट के बोरे और कुछ लोहे के टुकड़े, सीमेन्ट लगाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को तैयार किया है. सूरज ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन इस प्रतिमा को स्थापित करना था, लेकिन पेंटिग का कार्य पूरा न होने से यह प्रतिमा जिला मुख्यालय पर स्थापित नहीं हो पायी. सूरज की इस कला को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.