बस्तीः संत कुटीर आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में है. आश्रम के बाबा सच्चिदानंद के ऊपर एक साध्वी ने शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इससे पहले 2017 में 4 साध्वियों ने बाबा पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद से बाबा फरार है.
बाबा पर दुष्कर्म का आरोप. अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप
सदर कोतवाली के अमहट घाट पर बने संत कुटीर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद के ऊपर एक साध्वी ने कई साल तक शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर बाबा सच्चिदानंद के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित साध्वी का कहना है कि बाबा ने उसका और उसके भाई का अपहरण कर लिया था. उसके साथ कई सालों तक शोषण हुआ. पीड़िता ने कहा कि उसका भाई बाबा के कब्जे में था. इस वजह से वह डर की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं करा रही थी.
इसे भी पढ़ें-बस्ती: किशोरी की गला काटकर हत्या, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका
2017 में चार साध्वियों ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
संत कुटीर आश्रम 2017 में उस समय चर्चा में आया था. जब आश्रम में रह रही चार साध्वियों ने बाबा सच्चिदानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िताओं की तहरीर पर बाबा पर दुष्कर्म समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. फिलहाल बाबा सच्चिदानंद फरार है. अभी तक पुलिस बाबा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पुलिस जुटी तलाश में
आईजी आशुतोष कुमार का कहना है कि बाबा के खिलाफ लालगंज थाना क्षेत्र की एक साध्वी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले 2017 में 4 साध्वियों ने शारीरिक शोषण के मामले में बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उस समय इंस्पेक्टर कोतवाली को निर्देश दिया गया था कि बाबा को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल की जाए. बाबा को गिरफ्तार करने के लिए फिर से टीम लगाई जाएगी, जल्द ही बाबा की गिरफ्तारी होगी.